Deadly attack on the priest of the world’s fifth monastery in Rewa, Chiggy Khan cut off his finger:शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचमठा स्थित हनुमान मंदिर के आसपास असमाजिक तत्वों की जमघट से आसपास का वातारण दूषित हो रहा है। कोतवाली पुलिस भी इन पर कार्रवाई करने से कतराती है, जिससे इनके हौसले बुलंद है। शनिवार दोपहर पचमठा मंदिर में पुजारी के ऊपर हमला किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि एक युवक गाली गलौज करते हुए मंदिर के अंदर आया।
जब उसे गाली देने से रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया साथ ही पकडऩे पर हाथ की उंगली दातों से काट ली। घटना की शिकायत मंदिर के पुजारी ने सिटी कोतवाली पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और मुचलके पर छोड़ दिया। बताया गया कि पुलिस कस्टडी से बाहर आने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ दोबारा मंदिर में आया और पुजारी को जान से मारने की धमकी देते हुए बम गिराने की धमकी दी। मंदिर के प्रधान पुजारी भारत प्रसाद गौतम ने बताया कि शनिवार दोपहर को गाली गलौज करते हुए चिग्गी खान निवासी घोघर पहुंचा।
मंदिर के अंदर प्रवेश करने से जब उसे रोका गया तो उसके द्वारा विजय कुमार गौतम से मारपीट का प्रयास किया गया साथ ही उसकी उंगली दात से काट ली। घटना के बाद उनके द्वारा मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। पुजारी ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई व मंदिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराने पुलिस प्रशासन से मांग की है।
पूर्व में हुई है घटनाएं : घोघर मोहल्ले के पास स्थित पचमठा मंदिर में पूर्व में भी असमाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। डायल हंड्रेड की एफआरवी का मूवमेंट भी यहां रहता है, इसके बावजूद इन पर लगाम नहीं लग रही। विदित हो कि घाट में असमाजिक तत्व देर रात तक बैठते है, वहीं चोरी की घटनाए भी सामने आ चुकी है। शरारती तत्वों की जमघट से मंदिर के आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। पुलिस प्रशासन को चाहिए की ऐसे बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करे, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।