सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। लोकसभा चुनाव शुक्रवार को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इसके लिए व्यवस्था के तहत दो दिन पूर्व ही शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार की शाम दो दिन की बंदी के बाद जब शराब की दुकाने खुली तो सुराप्रेमियों की भीड़ शराब दुकानों में लग गई। नजारा ऐसा था कि देखने वाले भी हैरान थे। कुछ दुकानों में तो शराब दुकान का शटर खुलने से पहले ही लोग इंतजार करते दिखे। भीड़ में लोग इस तरह से दुकानों में शराब मांग रहे थे जैसे कितने दिन बाद उनका शराब से सामना हुआ है। ऐसा नजारा पिछले चुनावों में देखने को नहीं मिला।
लॉक डाऊन जैसा दिखा महौल
बता दें कि जो नजारा शराब दुकानों में शुक्रवार की शाम देखने को मिला वह रीवा में इसके पहले लॉकडाऊन के समय दुकान खुलने के बाद देखने को मिला था। शाम से लगी भीड़ देर रात तक दुकान बंद होने के पहले तक लगी रही। इसके अलावा दिन में भी बंद दुकानों को देखकर एक बार फिर लॉकडाऊन का एहसास हुआ।
दुकानों में महंगी भी दी गई
बता दें कि रीवा की कई शरा दुकानों में सुराप्रेमियों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी। स्टॉक कम होने के बाद सुराप्रेमियों ने ठेकेदारों ने लूट शुुरु कर दी और शराब महंगी भी मिली। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक समस्या महंगी शराब मिलने की भी रही।
स्टॉक वाले भी पहुंचे
बता दें कि रूटीन में शराब पीने वालो को जब दुकान बंद होने की जानकारी मिली तो उनके द्वारा अपनी व्यवस्था कंंंर ली गई थी लेकिन शराब दुकान खुलने के बाद वह भी पहुंचे। शराब दुकानों में इस तरह की बातचीत आपस में सुराप्रेमी करते रहे कि स्टॉक खत्म था यदि दुकान आज शाम को न खुलती तो समस्या हो जाती।
००००००००