Congress out of elections in this big Lok Sabha seat of MP
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा सहित बसपा तीन बड़ी पार्टियों आमने-सामने हैं। कड़ी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच में मानी जा रही है। और जहां से कांग्रेस सामने से हट रही है वहां से भाजपा के एक तरफ जीत की चर्चा है शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि गुजरात के सूरत और मध्य प्रदेश के खजुराहो के बाद अब इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाहर हो गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन ही इस लोकसभा सीट में चुनाव लड़ने के पहले ही वापस ले लिया।
जी हां आप बिलकुल सही सुन रहे हैं कि इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। बताया गया कि वह भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। और उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया और अब बताया जा रहा है की बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार यहां बम भाजपा की सदस्यता लेंगे।
बतादे की इसके पहले आप सी सामंजस्य के बीच कांग्रेस ने खजुराहो में चुनाव लड़ने से इनकार किया गया था जहां सपा प्रत्याशी को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था लेकिन सपा प्रत्याशी का नामांकन भी निरस्त हो गया था इस तरह अब इंदौर लोकसभा सीट में भी भाजपा के सामने कांग्रेस की चुनौती खत्म हो चुकी है।