रीवा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के प्रेक्षक को पत्र लिखा है जिसमें मतगणना के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाने के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराये जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रेक्षक की नियुक्ति स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिए की जाती है। जिन्हे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत संपूर्ण शक्तियां प्रदत्त की गई है। चुनावों के संचालन एवं विशेष रूप से वोटो की गणना का निरीक्षण करने के लिए सर्वाधिक शक्ति प्रेक्षक के पास होती है लेकिन कईबार उन निर्देशों का पालन नहीं हो पाता।
मतगणना हाल में अनुमति प्राप्त व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाना चाहिए, ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों में वर्दी में अथवा बिना वर्दी के पुलिस अधिकारी भी शामिल नहीं होंगे, मंत्री, राज्य मंत्री, संघ राज्यों के उप मंत्री केवल प्रत्याशी के रूप में ही मतगणना कक्ष के अंदर आ सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि राउंड वार रिजल्ट सीट की फोटो कॉपी संबंधित टेबल पर मतगणना अभिकर्ताओं को दिए जाने वाली प्रतियों पर उपस्थित गणना अभिकर्ताओं एवं उसके बाद टेबल पर उपस्थित गणना पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर कराए जाएं।
चुनाव आयोग की निर्देशों के मुताबिक आर ओ एवम ए आर ओ की मेज पर प्रत्येक केंद्र की सारणी सीट के प्राप्त हो जाने के बाद रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर बैठे अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, गणना अभिकर्ताओं को दिखाया जाए, जिससे अभ्यर्थियों के परिणामों को नोट कर सकें। इसी प्रकार प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी सभी चीजों को जांच करने के बाद उसे दूर के लिए अभ्यर्थी बार परिणाम पर हस्ताक्षर करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना के उस दौर के परिणाम तुरंत ब्लैक बोर्ड, व्हाइट बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएं। चुनाव आयोग का यह भी निर्देश है कि राउंड के पूरा होने के बाद राउंड के परिणामों की एक प्रति सभी अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के साथ साझा किए जाएं।
इसी प्रकार निर्देशों के मुताबिक कंट्रोल यूनिट में मार्क पोल उत्तर को न हटाने तथा वीवीपीएटी से मार्क पोल पर्चियो को न हटाने अथवा सी यू में डाले गए कुल मतों का प्रपत्र 17 सी में वोटो के रिकॉर्ड से मिल नहीं खाने से हुई त्रुटि का जारी आदेशों के अनुसार पालन कराया जाना निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में होगा। इस संबंध में प्रेक्षक को पत्र लिखते हुए लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने कहा है कि उल्लेखित तथ्यों का मतगणना के दौरान पालन कराया जाय, जिससे मत गणना के कार्य निष्पक्ष व बगैर विसंगति के संपन्न हो सके। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को भी कार्यवाही के लिए पत्र की कॉपी दी गई है।