रीवा। जिले में प्राइवेट स्कूल संचालको पर भले ही लगाम कसने का काम जिला प्रशासन कर रहा है लेकिन कई संचालक ऐसे हैं जो मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं। हालंाकि ऐसे संचालको के खिलाफ बीच-बीच में कार्यवाही होती रहती हैं। हाल ही में एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ और शिकायत सामने आई है। जिसमें शिकायतकर्ता ने स्कूल संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
शिकायत में यहां कहा…
शिकायतकर्ता गौरव पांडेय निवासी गायत्री नगर ने शिकायत में कहा कि वार्ड क्रमांक 15 गड़रिया में विंध्या इंटरनेशनल स्कूल संचालित हैए ठीक इसी के बगल में रीवा इंटरनेशनल स्कूल संचालित है। जिसके संचालक सुरेन्द्र पटेल है। महोदय जिस नवीन भवन में विध्या इंटरनेशल स्कूल का संचालन किया जा रहा हैए उस भवन की भवन अनुज्ञा बिना ही अवैध निर्माण संचालक द्वारा कराया गया हैए ऐसी जानकारी मिली है। इसके पूर्व भी रीवा इंटरनेशनल स्कूल की बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया गया है यह भी कहा जा रहा है। बताना चाहता हूं कि दोनो ही स्कूलों का संचालन अलग.अलग बोर्ड से किया जा रहा हैए जानकारी के मुताबिक एक रीवा इंटरनेशनल स्कूल एमपी बोर्ड से संचालित है तो विंध्या इंटरनेशनल स्कूल सीबीएससी बोर्ड से संचालित है। जानकारों की माने तो यह भी नियम विरुद्ध हैए एक ही परिसर में दो अलग.अलग बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन नहीं किया जा सकता है। अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि सभी बिंदुओ पर जांच कराकर कार्यवाही करने का कष्ट करें। मान्यता संबंधी शिकायती आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्कूल शिक्षा विभाग में दिया जा चुका है।
कई स्कूलों में हो रही मनमानी
बता दें कि कई प्राइवेट स्कूलो में मनमानी की जा रही है। अपनी मोटी कमाई के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। इतना ही नहीं कई स्कूलों में परिजनों को पहले तो फ्री व निशुल्क सुविधाओं का दावा करके प्रवेश दिला दिया जाता है लेकिन फिर उन पर दबाव बनाया जाने लगता है।
००००००००००००