CMO trapped in fake transfer order, FIR instructions रीवा। डभौरा में हुई फर्जी नियुक्ति में फंसे सीएमओ केएन सिंह पर एफआईआर की तैयारी है। इसके अलावा एक महिला कर्मचारी पर भी एफआईआर के आदेश शासन से कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। संयुक्त कलेक्टर ने गुढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफआईआर की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कूटरचित दस्तावेज से जुड़ा हुआ है।
संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग रीवा ने 15 मार्च 2024 को एक स्थानांतरण आदेश संचालनालय को भेजा था। यह स्थानांतरण आदेश संचालनालय की जानकारी में ही नहीं था। जब इसकी जांच कराई गई तो स्थानांतरण आदेश मिला ही नहीं। इस मामले में मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवस विभाग ने स्थानांतरण आदेश में कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया। इसमें फर्जी स्थानांतरण आदेश का खुलासा हो गया।
इस मामले में प्रवीण द्विवेदी और निलंबित चल रहे गुढ़ के सीएमओ केएन सिंह के खिलाफ भोपाल से एफआईआर दर्ज करने के आदेश हो गए। आदेश में कहा गया है कि प्रवीण द्विवेदी की वर्तमान पदस्थापना एवं नवीन पदस्थापना सही अंकित है। जिससे यह प्रतीत होता है कि, प्रवीण द्विवेदी द्वारा स्वयं उक्त आदेश कूटरचित तरीके से स्वयं को लाभ पहुंचाने के मकसद से तैयार किया है। तथा केएन सिंह (निलंबित) तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद, गुढ़ जिला रीवा द्वारा प्रवीण द्विवेदी को उक्त कूटरचित आदेश के परिप्रेक्ष्य में नगर परिषद, गुढ़ जिला रीवा में ज्वाईन कराया गया है।
श्री सिंह की भी इसमें संलप्तिता प्रतीत होती है। प्रवीण द्विवेदी एवं केएन सिंह (निलंबित) तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद, गुढ़ जिला रीवा वर्तमान में पदस्थापना संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, जबलपुर संभाग जबलपुर के विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता 1860 में विहित प्रावधानों के तहत एफआईआर कराने अग्रिम कार्यवाही का पत्र अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल ने कलेक्टर रीवा को लिखा। इस पर संयुक्त कलेक्टर सह परियोजना अधिकारी ने आगे का एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर के लिए गुढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।