CMHO Dr. Sanjeev Shukla made new order:रीवा। लगातार सामने आ रही आगजनी की घटनाओं को लेकर सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला ने प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम संचाकलों को आदेशित किया है कि वह अपने अस्पताल में अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता कर लें ताकि आगजनी की घटनाओं से सुरक्षित रहा जा सके। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि ऐसा नर्सिंग होम संचालक नहीं करते हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही होगी।
जारी आदेश में सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि मौसम विभाग अनुसार आगामी ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है। ग्रीम ऋतु में अत्याधिक तापमान होने संचालित चिकित्सालयों में अग्नि दुर्घटना का खतरा अधिक होता है। अपूर्ण इलेक्ट्रिकल मेन्टनेंस एवं इलेक्ट्रिक लाइन के ओवरलोड होने से जनित शार्ट सर्किट के कारणप्रायः अग्नि दुर्घटनाओं का होना पाया गया है।
चिकित्सालय में आने वाले रोगियों, आंगतुकों की संपूर्ण सुरक्षा, चिकित्सालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसे हेतु अग्नि दुर्घटनाओं के संभावित खतरे की रोकथाम के लिये व्यापक एवं पूर्णतः कियाशील व तत्पर अग्नि शमन व्यवस्था का होना आवश्यक है। उपरोक्त तथ्य के दृष्टिगत, चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की तत्परता सुनिश्चित किए जाने के समस्त उपाय सुनिश्चित करे।
इसके साथ ही शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार संभावित अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शमन न्यूनीकरण हेतु समुचित गतिविधियाँ तत्काल सुनिचित करे एवं तत्संबंधी जानकारी मय दस्तावेज अधोहस्ताक्षरकर्ता को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।