रीवा। प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद सीएम राइज स्कूलों के लिए व्यवस्थाएं शुुरु हो गई है। इसके लिए प्राचार्य पद के लिए हाल ही में हुए इंटरव्यू के बाद परिणाम की सूची जारी हो गई है। जिसमें रीवा जिले के दो प्राचार्य बदरांव स्कूल प्राचार्य कैलाश चंद्र अवधिया व रायपुर कर्चु. के राममनई हॉयर सेंकड्री में पदस्थ प्राचार्य वरूणेन्द्र प्रताप सिंह को चिंहित किया गया है। जानकारी के मुताबिक चार प्राचार्य इंटर व्यू में शामिल हुए थे जिनमें दो पद के लिए अपात्र माने गए व इंटरव्यू को क्लीयर करने में सफल नहीं हो सके।
यह है योजना….
बता देंकि दिल्ली की तर्ज पर अब स्कूलों को विशेष अनुदान से डेवलप करने की योजना प्रदेश सरकार की है, रीवा जिले में इसके लिए 12 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में प्राचार्य सहित टीचर वहीं होंगे जो इंटर व्यू क्लीयर करेंगे और इनके पात्र होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने कुछ नियम व शर्ते भी निर्धारित की है जिसे पास करने वालो की ही पदस्थापना होगी।
संभाग में यह शामिल
बता दे कि जारी सूची में सतना जिले के मझगवां गल्र्स हॉयर सेकंड्री के राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, गोलहटा स्कूल के शंकर दयाल दीक्षित, लोहरौरा के कमलेश सिंह बघेल को यह उपब्धि मिली है, इसके अलावा सीधी में एक्सीलेंस के सुधांशु वर्मा का चयन किया गया है। बता दें कि अभी चयन प्रक्रिया के लिए इंटर व्यू और भी होंगे।
०००००००००००००००