Bus service will start for students in these colleges of Rewa and Shahdol, fare will be one rupay:रीवा। उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए अब कॉलेजों में बस सेवा का शुभारंभ भी किया जा रहा है। पहले चरण में यह सेवा पीएम श्री योजना के तहत कॉलेज आफ एक्सीलेंस में शुरु की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। नए सत्र में एक जुलाई से इसका शुभारंभ करने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने दिए हैं। जिन कॉलेजों में यह सेवा शुरु करनी है, वहां के लिए टेंडर भी किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम श्री योजना के तहत कॉलेजों में छात्रों को आसानी से पहुंचने व आसानी से वापस घर तक छोडऩे के लिए बस सेवा का शुभारंभ आगामी एक जुलाई से किया जा रहा है। रीवा व शहडोल संभाग के 9 कॉलेजों को 11 बसें दी गई हैं। धीरे-धीरे बस की संख्या इन कॉलेजों में बढ़ाने व अन्य कॉलेजों में भी सुविधा के विस्तार पर विचार किया जाएगा। शासन से मिले निर्देश के बाद एडी रीवा आरपी सिंह द्वारा लगातार प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा पीएम श्री योजना के तहत अन्य होने वाले अन्य कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं।
मात्र एक रुपए का होगा खर्च
बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बस सेवा को मात्र 1 रुपए के खर्च पर सुविधा प्रदान की जाएगी। माह में छात्रों को अपने घर से कॉलेज आने व वापस घर जाने के लिए मात्र 30 रुपए का खर्च लगेगा। एक वर्ष में छात्रों को मात्र 365 दिन रुपए खर्च का भार होगा। अन्य राशि जनभागीदारी से देय होगी। जिससे छात्रों के परिजनों व छात्रों को काफी राहत मिलेगी। अभी जिनके पास साधन नहीं है या फिर जिनके पास साधन है भी उन्हें न्यूनतम कॉलेज आने में 50 रुपए से अधिक खर्च प्रतिदिन लगता है। इसके अलावा ऑटो व बस में यात्रा के दौरान समस्याएं अलग होती हैं। इस सेवा से छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
इन कॉलेजों में शुरु होगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक पीएम श्री योजना के तहत प्रथम चरण में रीवा जिले के मॉडल सांइस कॉलेज को दो बसें, शासकीय महाविद्यालय मऊगंज को एक बस, शासकीय पीजी कॉलेज सतना को एक बस, शासकीय कॉलेज मैहर को एक बस, शासकीय कॉलेज बैढऩ को एक बस, शासकीय कॉलेज उमारिया को एक बस, शासकीय कॉलेज अनूपपुर को एक बस व शासकीय कॉलेज बुढ़ार को दी गई है।
विद्या वन की होगी शुरुआत
बताया गया कि कॉलेजों में नए सत्र में विद्या वन की शुरुआत की जाएगी। जिसमें प्रथम वर्ष में आने वाले नए छात्रों से पौधरोपण कराया जाएगा। स्नातक की डिग्री पूरी होने तक छात्र अध्ययन के साथ इन पौधों की देखभाल भी करेंगे और उसकी डिग्री पूरी होने तक वह पौधा 3 वर्ष का हो जाएगा। यदि वह इसी कॉलेज से पीजी करता है तो 5 वर्ष का पौधा हो जाएगा। जिससे पर्यावरण से छात्रों को जोड़कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा। कॉलेजों में जहां भूमि नहीं हैं उसके लिए एसडीएम व तहसीलदार से जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ व हिंदी गृंथ की शुरुआत भी कॉलेजों में एक जुलाई से की जाएगी।
०००००००००००
पीएम श्री योजना के तहत रीवा व शहडोल संभाग के 9 महाविद्यालयों में बस सेवा शुरु की जा रही है। मात्र एक रुपए का खर्च छात्र को आएगा। छात्रों को इस सुविधा महाविद्यालय आने व वापस घर पहुंचने में काफी आसानी होगी।
आरपी सिंह, एडी रीवा उच्च शिक्षा विभाग।
०००००००००