सतना। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सतना व रीवा के अल्प प्रवास पर थे, यहां से वह प्रयागराज के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि रीवा आने के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री कटनी में एक बैठक में शामिल हुए, जहां से वह सतना के लिए रवाना हुए थे। इधर सतना से भी भाजपाईयों का काफिला राष्ट्रीय महामंत्री के स्वागत के लिए मैहर पहुंचा था। बता दें कि सतना भाजपा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी भी अपने काफिले के साथ मैहर के लिए रवाना हुए थे, इसी बीच सतना-उचेहरा मार्ग पर हरदुआ टंकी के पास काफिले में दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को चोटें आई हैं। घायल युवक का नाम सागर चौधरी निवासी गोबरांव बताया जाता है। युवक का दावा है कि उसे काफिले में शामिल वाहन ने टक्कर मारी और इसको लेकर उसके द्वारा जिला अध्यक्ष के भाई से बात की और उन्हें जानकारी दी, पहले तो उन्होंने बात मानी लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि कैसे मान लें कि उनके काफिले के वाहन से टक्कर लगी है। इधर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौभाग्य केशरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है। उनके पास किसी का कोई फोन भी नहीं आया। उन्हें बेवजह इसमे ंघसीटा जा रहा है। घायल के प्रति हमारी पूरी संवेदना है किंतु ऐसा लगता है कि उसे कोई भ्रम हुआ है। हालांकि थाने में मामले की शिकायत की गई है पुलिस जांच में जुटी है।
००००००००००