सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर पालिक निगम रीवा में जी.आई.एस. सर्वेक्षण कार्य मेसर्स नियोजियोइन्फो टेक्नॉलाजीज प्राइवेट लिमिटेड, के सर्वेक्षण टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 02.01.2023 को महापौर अजय मिश्रा बाबा के पास एक वीडियो पहुंचा जिसमे सामने आया कि नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-41 में सर्वेक्षण टीम के 2 सदस्य शुभम मिश्रा और योगेश त्रिपाठी द्वारा भवनस्वामियों से उनके भवन का क्षेत्रफल कम करने और उसके एवज में उनसे राशि प्राप्त करने का प्रयास किया गया है। सर्वेक्षण टीम के सदस्यों को यह अधिकार नहीं है कि किसी भवनस्वामी के भवन का क्षेत्रफल कम या अधिक कर सकें, उन्हे वास्तविक जानकारी ही फीड करनी है।
इनके कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई है तथा जनसामान्य में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर भवनस्वामियों से अनुचित तरीके से लाभ लेने की शिकायत के संबंध में संविदाकार को नोटिस दी गई और सर्वेक्षण टीम के सदस्य शुभम मिश्रा एवं योगेश शर्मा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना सिटी कोतवाली को प्रकरण दिनांक 04.01.2023 को प्रेषित किया गया। अधिकृत परिचय-पत्र के बिना यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से सर्वेक्षण के संबंध में नागरिकों से सम्पर्क करते हैं, तो उसकी सूचना नगर निगम रीवा के राजस्व निरीक्षक जोन क्र.01 के मोबाइल क्रमांक-9893633318, राजस्व निरीक्षक जोन क्र.02-9893332756, राजस्व निरीक्षक जोन क्र.03-9827237020, राजस्व निरीक्षक जोन क्र.04- 9827040572 को तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम को की जा सकती है।