रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की वर्तमान प्रभारी प्राचार्य की सेवा पुस्तिका गुमने के मामले में जांच होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत एडी रीवा को पत्र लिखा है। पत्र में मूल रुप से प्राध्यापक व वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी की सेवा पुस्तिका के बारे में जानकारी चाही गई है। इस मामले को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन पिछले 6 महीने से पशोपेश की स्थिति में है। इससे भी गम्भीर बात यह है कि इतना महत्वपूर्ण शासकीय रिकार्ड गुम हो जाने पर अभी तक महाविद्यालय प्रबंधन ने एफआईआर नहीं कराई। केवल प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा को एक पत्र लिखकर इतिश्री कर ली है। गौरतलब है कि मार्च 2020 से लेकर फरवरी 2022 तक प्राध्यापक डॉ अर्पिता अवस्थी महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य रहीं। इस अवधि में ही उनकी सेवा पुस्तिका गायब होने की जानकारी संबंधित लिपिक ने विभाग के अधिकारियों को दी। फिर डॉ के.के. शर्मा ने 5 फरवरी 2022 को प्राचार्य पद का पदभार सम्भाला, जिसके बाद सत्यापन के लिये उन्हें डॉ अवस्थी की सेवा पुस्तिका नहीं मिली, जिस पर उन्होंने घटना की जानकारी वरिष्ठ को अधिकारियों को दी परंतु कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की।
प्राध्यापक ने डॉ शर्मा को लिखा पत्र
डॉ शर्मा के द्वारा कार्यवाही न करना अब उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है। बताते हैं कि विगत माह प्राचार्य के प्रभार पर रहे एक प्राध्यापक के हस्ताक्षर से अब डॉ शर्मा से ही डॉ अवस्थी की सेवा पुस्तिका के बारे में पूछ लिया गया। वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके डॉ शर्मा महाविद्यालय प्रबंधन के इस रवैये से हैरत में पड़े हुए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को कराया अवगत
बताते हैं कि घटना सामने आने पर डॉ शर्मा ने पहले महाविद्यालय के संबंधित लिपिक विद्या गुप्ता से पूछताछ की तो उन्होंने एडी रीवा कार्यालय सेवा पुस्तिका भेजने की जानकारी दी। ऐसे में प्राचार्य डॉ शर्मा ने एडी रीवा कार्यालय को पत्र लिखकर डॉ अवस्थी की सेवा पुस्तिका मांगी, तब एडी रीवा कार्यालय ने वहां डॉ अवस्थी की सेवा पुस्तिका होने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ शर्मा ने डॉ अवस्थी की सेवा पुस्तिका न मिलने की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
00000000