रीवा। प्रभारी कमिश्नर छोटे सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कमिश्नर ने पनवार के समीप गत दिनों हुई स्कूल वाहन एवं बस दुर्घटना में 2 बच्चियों की मृत्यु होने तथा 18 से अधिक विद्यार्थियों के घायल होने पर आरटीओ को छात्रों की सुरक्षा एवं आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जारी निर्देशों का भलीभांति पालन न कराने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। कमिश्नर द्वारा दिये गये नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि समाचार पत्रों से यह ज्ञात हुआ कि हादसे की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात आरटीओ द्वारा वाहन (डग्गा) का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की गई जिससे प्रथम दृष्टया यह परिलक्षित होता है कि घटना के पूर्व निर्धारित मापदण्डों के अनुसार वाहनों के भौतिक सत्यापन तथा गाइडलाइन का पालन कराये जाने संबंधी कार्रवाई न करते हुए आरटीओ द्वारा गलती छिपाने का असफल प्रयास किया गया। पदीय दायित्व के निर्वहन में जानबूझ कर लापरवाही बरतने तथा परिवहन संबंधी नियम/निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किये जाने के आरोप में कमिश्नर ने आरटीओ को दो वेतनवृद्धियां रोके जाने का कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now