रीवा। एसपी नवनीत भसीन की सख्ती से रीवा पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. इस वर्ष रीवा पुलिस ने 23 करोड़ की नशीली सामग्री जब्त की है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूरी तहर से इस कारोबार पर अंकुश नहीं तो नही लगा लेकिन इन कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। शहर मुख्यालय में कबाड़ी मोहल्ले के साथ ही घोघर, बिछिया, टेकुआ, सहित कई इलाकों में अवैध नशीली कफ सिरप व शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। जानकारी में बताया गया कि अवैध नशे का कारोबार थोड़ा धीमा जरूर हुआ है, पर पूरी तरह से इस पर रोक नहीं लग सकी है। जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी माह से अब तक अवैध नशीली कफ सिरप और गांजा के 223 प्रकरणों में साथ 313 से अधिक अरोपी पकड़े गए है।
60 हजार शीशी नशीली कफ सिरप जब्त
पुलिस ने जनवरी माह से चालू दिसंबर माह तक करीब 60 हजार शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की है। इसके साथ ही अवैध गांजा के खिलाफ की गई कार्यवाई में पुलिस ने 11 क्विंटल 50 किलो गांजा जब्त किया है। बताया गया कि अवैध नशीली कफ सिरप के साथ ही करीब 4128 नग नशीली कफ सिरप भी जब्त की गई है।
ब्राउन सुगर और स्मैक भी पकड़ाया
जिले में अवैध शराब, गांजा, नशीली कफ सिरप, कैप्सूल के साथ ही ब्राउन सुगर और स्मैक जैसे नशे भी अपनी जड़ जमा रहे है। शहर की सिविल लाइन पुलिस ने इस वर्ष ब्राउन सुगर व स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 6.61 ग्राम ब्राउन सुगर व 5.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। सूत्र बताते है कि स्मैक और ब्राउन सुगर के साथ ही चरस के शौकीनों भी जिले में है, जिनके द्वारा नशीली सामग्री की खेप मंगाई जा रही है।
23 करोड़ का मशरुका जब्त
पुलिस ने चालू वर्ष में अवैध नशीली कफ सिरप, गांजा, कैप्सूल और वाहनों का भारी मात्रा में जब्त किया है, बताया गया कि करीब 23 करोड़ से अधिक मशरुका कार्यवाई में पकड़ाया है। बताया गया कि नशीली सामग्री के साथ ही कार्यवाई के दौरान 46 दो पहिया वाहन व 31 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए है।
०००००००००००००००००००