रीवा. केन्द्रीय जेल में पदस्थ जेलर पर मारपीट के गंभीर आरोप प्रहरी ने ही लगाए हैं। बता दे कि अमहिया थाना पहुंचकर प्रहरी ने मामले की शिकायत की तो हड़कम्प मच गया. वह जेल के मुख्य गेट से लेकर धोबिया टंकी तक मारपीट का विरोध करते हुए रोते बिलखते व चिल्लाते हुए गया। जागरूक लोगों ने अमहिया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की समझाइश दी और इसी बीच कई लोगों ने पीड़ित का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। मामला संज्ञान मे आते ही हड़कंप मच गया. जेल प्रहरी ने जेलर राघवेश अग्निहोत्री पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि जेलर ने कैदियों के साथ मिलकर जेल परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज जेल से मिल सकता है। हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें। नहीं हमको मार डालेगा। इस मामले में अमहिया पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है। साथ ही फरियादी का मेडिकल चेकअप कराया है। आरोप है कि क्वाटर खाली कराने के विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है.