रीवा। नगर निगम प्रशासन बड़े बकायादारों के खिलाफ अब निर्णाय िकार्यवाही प्रारंभ कर दी है। नोटिस के बाद भी किसी प्रकार का जवाब न देने पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम प्रशासन ने कार्यालय भवन को कुर्क कर उस पर कब्जा कर लिया है। अब उक्त कार्यालय भवन को नीलाम किया जाकर बकाया राशि की वसूली की जाएगी। इसके अलावा दो साल से किराया नहीं देने पर तानसेन काम्पलेक्स की दुकान नं. 128 को भी सील कर दिया गया है।
नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व के तानसेन काम्पलेक्स रीवा स्थित कार्यालय भवन 1600 वर्गफिट (द्वितीय तल) का नामांतरण के माध्यम से किराये पर आवंटन प्रभात कुमार गुप्ता, आत्मज रामलाल गुप्ता, सिरमौर चौराहा, रीवा म.प्र. को दिनांक 31.12.2013 को किया गया था। उनके द्वारा बकाया किराया की राशि रू. 819420.00 एवं उस पर अधिरोपित 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज जमा नहीं की गई है, जिस कारण आयुक्त मृणाल मीणा द्वारा उक्त कार्यालय भवन का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। राजस्व दल द्वारा नोटिस चस्पा की कार्रवाई कर उक्त कार्यालय भवन को निगम प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही नगर पालिक निगम रीवा के तानसेन काम्पलेक्स में दुकान क्रमांक-128 में 2 साल से किराया जमा नहीं करने पर उक्त दुकान में तालाबन्दी कर सील कर दी गई। साथ ही अन्य हितग्राहियों से बकाया राशि की वसूली अनुबंध के प्रावधानों एवं मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधान के अनुसार किये जाने के निर्देश जारी दिये गये हैं। सोमवार को की गई इस कार्रवाई में सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक यज्ञनारायण सोहगौरा, अरविन्द पाण्डेय, विनोद तिवारी, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now