सीधी/शहडोल। मानवता को शर्मशार करने वाले एक मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। इसमें सामने आया कि एक बिन ब्याही मां ने जिसके साथ दुष्कर्म हुआ था, उसने अपने ही नवजात बच्ची को बाथरूम की फर्स पर पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शर्मिंदगी से बचने के लिए बच्चे के जन्म के एक दिन बाद ही उसकी जान ले ली। मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है। जानकारी के मुताबिक बीते 20 नवंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे नवजात का शव मिला था। जिसके बाद से हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी, इसमें एक हैरान कर देने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। आपको बता दें कि पुलिस को जांच में एक बड़ा एक क्लू मिला। पुलिस ने हॉस्टल की एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में छात्रा गुमराह करती रही। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच पुलिस को बता डाला और यह बड़ा खुलासा हुआ। जब पुलिस ने नवजात का पीएम कराया तभी यह सामने आ गया था कि उसके सिर पर गंभीर चोंट लगी है। इससे यह तय हो गया था कि नवजात की हत्या की गई है। पुलिस की जांच के दौरान एक व्यक्ति ने कॉल कर पुलिस को बताया कि हॉस्टल की एक छात्रा की शारीरिक बनावट में नाटकीय रूप से बदलाव हुआ है। पुलिस को अब एक कड़ी मिल गई थी। पुलिस ने छात्रा को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। शहडोल के सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जांच में एक लड़की ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक युवक ने लड़की से संबंध बनाए थे, तब वह नाबालिग थी। जिससे उक्त युवक पर भी दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
पढि़ए छात्रा ने पुलिस को क्या बताया…