सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
जैसा कि हम सभी जानते है कि चीन में एक foxconn नाम की विशालकाय फैक्ट्री है जिसमें apple के iphone बनाए जाते है अब ये के फेक्ट्री कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इस फेक्ट्री में 200000( 2lakh) लोग एक साथ काम करते है । ये दुनिया की सबसे बडी iphone फेक्ट्री है। और इस फेक्ट्री की वजह से ही इसके आस पास के एरिया का नाम iphone City पड़ चुका है।
तो हम आपको बता दे कि इस फेक्ट्री से खबर निकल कर आई है । कि इस फेक्ट्री के अंदर चीनकी पुलिस और सरकार के खिलाप प्रदर्शन हुए है।
और ये हिंसा इतनी जबरजस्त थी कि दोनो पक्ष बुरी तरह घायल हो गए।
अब हिंसा का कारण हम आपको बता दे तो इस फेक्ट्री के अंदर लोगो को जबरन बंद करके रखा गया था।
उसका कारण था corona।
जिस वजह से चीन की सरकार ने लोगों को फेक्ट्री से बाहर निकलने मे पाबंदी लगा दी। जब तक की सभी लोग negative नही हो जाते।
अब फैक्ट्री के वर्कर ने सरकार की महीनो तक बात मानी। उचित दूरी बनाई रखी और काम भी करते रहे ।
लेकिन कोई न कोई korona positive निकल आता । जिस कारण से फैक्ट्री के वर्कर का धैर्य टूट गया।
और फैक्ट्री के वर्कर ने अधिकारियों के साथ मारपीट की । पुलिस के साथ मारपीट की।
अब ये हिंसा इतनी बढ़ चुकी कि चीन को समझ ही नही आ रहा की 2 लाख लोगो को कैसे काबू करे । विंध्य वाणी द्वारा दी गई इस खबर को हर जगह भेजा जाए । वो इसलिए क्युकी चीन भारत को बदनाम करने मे कभी कोई कसर नहीं छोड़ता।