READ ALSO-Rewa:रीवा में बीजेपी नेत्री के अभद्रता का वीडियो वॉयरल, जमकर हो रही चर्चाएं…
रीवा। रीवा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें एक मंच देनी की, रीवा में हाल ही में मिस रीवा 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रीवा के शहरी क्षेत्र बोदाबाद में रहने वाली ऐश्वर्या मिश्रा ने मिस रीवा 2022 का खिताब अपने नाम किया। इसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था लेकिन ऐश्वर्या ने सभी को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया। 17 वर्षीय ऐश्वर्या शहर के व्यापारी योगेंद्र मिश्रा और सुनीता मिश्रा की बेटी हैं। वह गीतांजलि पब्लिक स्कूल में अभी 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।
ऐश्वर्या ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्मी दुनिया में जाने का शौख है, वह ऐश्वर्या राय कि तरह मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम करना चाहती हैं। बताया गया कि उनकी बड़ी बहन जान्हवी मिश्रा भी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर हैंष्। योगेंद्र मिश्रा का मानना है कि नए ज़माने में सिर्फ पढाई लिखाई ही अच्छा करियर बनाने जा जरिया नहीं है।
मिस रीवा 2022 प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में हुआ था। जिममें बतौर मुख्य अतिथि महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमत सिंह मंग्गू सहित शो के ऑर्गनाइजर राजीव वर्मा मौजूद थे। इस इवेंट में मॉडलिंग के साथ डांस कॉम्पिटिशन का भी आयोजन हुआ था।