सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा दस्ते में अब दो लैब्राडोर डॉग को शामिल किया गया है। इनके नाम ओरियो व शेरू बताए गए हैं। इनमें व्हाईट जो है वह शेरू है और ब्राउन में ओरियो। अब यह एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था देखेेंगे। लैब्राडोर प्रजाति के दोनों डॉग्स की उम्र करीब एक साल है। विस्फोटक सूंघने की इनकी क्षमता इतनी है कि माचिस की जली हुई तीली को छिपाकर रख देने पर वह इसे सूंघकर इशारा कर देते हैं। बीते 10 वर्षो से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले डॉग्स मणि एवं मोंटी को सेवानिवृत्त कर दिया गया। उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
०००००००००००००