BJP or Congress in Vindhya? Whose magic will work, revelations about the government:रीवा। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए एक जून को आखिरी चरण का चुनाव होना है। जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही हंै वैसे-वैसे प्रत्याशियों एवं उनके शुभचिंतकों की धड़कनें बढऩा शुरू हो गयी हैं। चौक चौराहों में हार जीत के आंकड़े लगने शुरू हैं। हालांकि अभी कयासों का बाजार है, इसका फैसला तो 04 जून को ईवीएम खुलने के बाद ही होगा। विंध्य के संदर्भ में बात करें तो यहां मोदी फैक्टर दिखेगा या कुछ परिवर्तन…, इसका चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करना होगा। हालांकि विंध्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों को अपनी जीत का भरोसा है।
बता दें कि विंध्य में चार लोकसभा सीटें हैं। रीवा, सतना, सीधी और शहडोल। शहडोल की ब्योहारी विधानसभा सीट मिलाकर सीधी व कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा सीट मिलाकर शहडोल संसदीय क्षेत्र बनाया गया है। जाहिर है सीधी व शहडोल सीट के प्रत्याशियों के लिए दूसरे जिले व संभाग के लोगों का मत हासिल करना कठिन था। देखा यह गया कि इस चुनाव में विंध्य की सभी लोकसभा सीटों में भाजपा के केवल एक प्रत्याशी मोदी थे तो कांग्रेस के अलग-अलग। कहने का मतलब साफ है कि कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों को क्षेत्र में उनके प्रभाव के आधार पर वोट मिले हैं, लेकिन भाजपा प्रत्याशियों का चेहरा सिर्फ पीएम मोदी थे। कम वोटिंग से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनों ने अपना असर दिखाया था लेकिन लोकसभा में हुई वोटिंग में लाडली बहनों का उत्साह कम दिखा। सतना को छोड़ अन्य तीन लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कमजोर रहा। विधानसभा चुनाव में आगे रहने वाली महिला वोटर लोकसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा कम मतदान किया। विंध्य में क्या राजनीतिक फिजा होगी, कौन जीतेगा कौन हारेगा, इस पर टिप्पणी करना उचित प्रतीत नहीं होता। हां, इस बार भाजपा को भी मैजिक का ही इंतजार है।
रीवा में नया इतिहास रचने की तैयारी
2024 का लोकसभा चुनाव रीवा मेंं नया इतिहास रचेगा। यदि भाजपा जीती तो किसी प्रत्याशी के लगातार तीसरी बार सांसद बनने का रिकॉर्ड बनेगा, जो एक इतिहास है। वहीं यदि कांग्रेस जीती तो 1999 के बाद, यानी कि 25 साल बाद उसे सदन तक जाने का अवसर मिलेगा। इसके पूर्व इतनी लंबी अवधि तक कांग्रेस लोकसभा से दूरी नहीं रही थी। ऐसी स्थिति में यह भी एक रिकॉर्ड ही है। यदि बसपा जीती तो यह चमत्कार ही होगा।