सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर में इन दिनों जुगाह से बनाई सिंगल सीटर बाइक लोगों के लिए कौतूहल का केन्द्र बनी हुई है। यह बाइक हीरो हांडा का पुराना इंजन लेकर कबाड़ के सामान से तैयार की गई है। इस बाइक में सिंगल सवारी ही की जा सकती है। शहर की जिस गली से यह बाइक गुजरती है लोग देखते रह जाते हैं। इस बाइक को घोघर निवासी रियाजुद्दीन ने अपने हुनर से तैयार किया है। रियाजुद्दीन के मुताबिक इस बाइक की सवारी करके पूरे शरीर की एक्सरसाइज पूरी हो जाती है। जुगाड़ से बनाई गई इस बाइक के बारे में कानूनी पहलू तो नहीं मालूम है लेकिन रियाजुद्दीन का कहना है कि इस बाइक का परिवहन विभाग में पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।
रियाजुद्दीन ने बताया कि कबाड़ से सामान उठाया उसको रिपेयर कराया और नए शॉकअप एवं टायर लगाकर तैयार कर दी जुगाड़ वाली बाइक। रियाजुद्दीन जब शहर में बाइक लेकर निकलते हैं तो देखने वाले बाइक के बारे पूंछे बिना रहते। रियाजुद्दीन की बनाई जुगाड़ की बाइक 1 लीटर में 60 किलोमीटर से ज्यादा का एवरेज देती है। उनकी बाइक इस समय रीवा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सेल्फ स्टार्ट बाइक की लागत लगभग चालीस हजार रुपये आई है। रीवा की गलियों में इन दिनों एक बाइक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एक बाबा जी ने जिसे बना डाला, उन्होंने हीरो हांडा कंपनी का पुराना इंजन लेकर शॉकअप, टायर ट्यूब और एक छोटी टंकी लगाकर बाइक तैयार की है। रियाजुद्दीन का कहना है कि कितना भी वजनी आदमी इस गाड़ी में बैठे गाड़ी को कोई भी नुकसान नहीं होगा। पूरी तरीके से आधुनिकता के रंग में रंगी यह बाइक देखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस बाइक के लिए कैसी भी सड़क हो कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इसके शॉकअप बड़े शानदार हैं।