Big news: There was apprehension for 20 years, diesel found in this area of Rewa:रीवा। वरिष्ठ समाज सेवी रमाशंकर मिश्रा ने बताया है कि शहर के बीचों बीच खुटेही मोहल्ला वार्ड 12 में बोर से पानी के साथ डीजल निकलने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस बात की सूचना कलेक्टर रीवा को बीते दिवस दी गई थी। जिसकी पुष्टि के लिए कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को लेख किया था।
सिरमौर चौराहा से लगे बार्ड न. 12 स्नेह पेट्रोल पम्प के आसपास के पूरे क्षेत्र में ऐसा बताते हैं कि लगभग 20 वर्षों से पानी के साथ डीजल निकल रहा है जिस बात को पहले तो लोगों ने गम्भीरता से नहीं लिया। परन्तु समय के साथ-साथ पानी के साथ डीजल की मात्रा कम होने के बजाय बढ़ती गई। पानी का अन्य कोई साधन न होने के कारण लोग डीजल पीते रहे।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि वर्तमान समय में डीजल की मात्रा बढती जा रही है जिसका असर लोगों के स्वास्थ में पड़ने की डर से लोग परेशान हो रहे हैं। अब मोहल्ला वासियों ने एक सामूहिक बैठक करके पुनः कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। ताकि इस समस्या पर काबू पाया जा सके।