Big news for the residents of Rewa city, these areas will not get sweet water:नगरपालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत निर्मित समान टंकी से पेयजल आपूर्ति 20 मईव 21 मई को पेयजल जल की सप्लाई नही होगी। उल्लेखनीय है कि हाइवे नेशनल रोड में बिछी मुख्य डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन के ऊपर संजय नगर मोड से अरुण नगर रोड तिराहा तक रोड उन्नयन एवं फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान, कभर्ड नाला का निर्माण हो गया है, जिसके कारण कई क्षेत्रों की स्वच्छ पेयजल सप्लाई अवरूद्ध हो रही है।
इसे सुधारने हेतु नवीन पाइप लाइन को इंटर कनेक्शन कर चालू करने का कार्य किया जाना है। एजेंसी सी.एम.आर. द्वारा 20 मई को कार्य प्रारम्भ किया जावेगा। उक्त क्षेत्रों में लगातार गंदे पानी की सप्लाई की शिकायते प्राप्त होती रही है जिसके सुधार हेतु निगम की टीम लगातार प्रयास करती रही है नवीन पेयलज पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई प्रारंभ होने के बाद उक्त क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से निजात मिलेगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा के अथक प्रयासों से इसी पेयजल लाइनों को बदलने का काम पूर्ण कर लिया गया है।
22 मई की सुबह से नवीन पेयजल पाइप लाइन से पेयजल की सप्लाई की जा सकेगी। उपरोक्त अवधि में समान टंकी से पेयजल प्राप्त करने वाले क्षेत्रों संजय नगर वार्ड 14, 15, गुलाब नगर क्षेत्र, समान बांध क्षेत्र, शारदापुरम क्षेत्र, समान तिराहा से पी.टी.एस. रोड क्षेत्र, वार्ड 16 (आजाद नगर, उर्रहट), नेशनल हाइवे रोड से लगे वार्ड 12 के क्षेत्र, नेहरु नगर, अरुण नगर में सप्लाई नहीं होगी। पेयजल उपभोक्ताओं को उक्त अवधि के लिये पेयजल संचित रखे। निगम द्वारा टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराने का अधिकतम प्रयास किया जायेगा।