Big fraud with the customer in this shop of Shilpi Plaza! Made a victim by luring
रीवा। अभी तक ग्राहकों को लुभावने आफर देकर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब शहर के बड़े दुकानदार भी अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने लगे है। ऐसे ही एक मामले में शिकायत कलेक्टर व एसपी से की गई है। जिसमें शिल्पी प्लाजा स्थिति पवन रेफ्रिजरेशन दुकान संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप ग्राहक ने लगाया है व जान के सुरक्षा की मांग की है।
शिकायत कर्ता श्रृजन सिंह पिता सिंघराज सिंह व उसकी मां प्रीति सिंह पिता सिंधराज सिंह निवासी समान ने सिविल लाइन थाना में शिकायत करते हुए उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पवन रेफ्रिजरेशन से फ्रिज लिया गया था लेकिेन वह अगले दिन खराब निकला, जब उसे वह वापस करने के लिए गए तो दुकान संचालक ने पहले तो मिस्त्री भेजने की बात कही लेकिन जब मिस्त्री ने इस फ्रिज के बनने से इंकार कर दिया तो उसके द्वारा अपनी ही दुकान में दोनो से अभद्रता की गई और गंदी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इतना ही नहीं दुकान से बाहर भी भगा दिया गया। जबकि उसके द्वारा खराब फ्रिज उन्हें दी गई थी। दुकान का संचालक छोटू गुप्ता द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत कर्ता जान से सुरक्षा की मांग की है।
क्या है मामला
शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके द्वारा बीते 15 मई को एक फ्रिज पवन रेफ्रिजरेशन शिल्पी प्लाजा से ली गई थी, जब फ्रिज ली गई तो तमाम स्कीम दुकानदार ने बताई व आसान किश्त में फ्रिज देने की बात कही लेकिन 27,500 की डबल डोर हॉयर कंपनी की फ्रिज की एवज में कुल 9500 रुपए नगद जमा करा लिए गए और डाक्यूमेंट लेकर दुकान संचालक के ही माध्यम से अज्ञात फाइनेन्सर द्वारा एच.डी.बी. फाइनेन्स सर्विस से प्रार्थी के नाम र्माफत इन्टरनेट कर्ज राशि 28089/- मंजूर करके निकाल लिया और संचालक को दे दिया गया।
जब आरेपी ने प्रार्थी को उसके उक्त फीज की रसीद एवं फाइनेन्स का कागजात दिया, तब प्रार्थी को फ्रीज फाइनेन्स होनें की जानकारी हुई थी, जिससे उसनें आरोपी से पूछा था कि उसकी सहमति के बिना फीज फाइनेन्स किसनें किया है, तो आरोपी बोला था कि उसके दूकान में कस्टमर को हर प्रकार सुविधा उपलब्ध है। उन्हें शक हुआ लेकिन वह फ्रिज लेकर घर चले गए। घर में दूसरे दिन फ्रिज के खराब होने का पता चला और संचालक से संपर्क किया गया लेकिन उसने फ्रिज नहीं लौटाया।
कार्यवाही की मांग
शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके पिता की तबियत खराब रहती है और फ्रिज में दवाए रखी जाती है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने से फ्रिज किश्तों में ली थी लेकिन धोखाधड़ी का शिकार हो गए और कर्ज अलग से दुकानदार ने लोन का कर दिया। अब फ्रिज नहीं बदलने से दवाओं को रखने सहित अन्य समस्याएं सामने आ रही है। शिकायत कर्ता ने कहाकि धोखाधड़ी करने वाले संचालक पर सख्त कार्यवाही की जाए और उनको दूसरी फ्रिज दिलाई जाए। यदि इस बीच उनके पिता को कुछ होता है तो पूरी जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी।
००००००००