Big decision in the case of rape and murder of an innocent child: जवा थाना क्षेत्र के सितलहा गांव में बीते माह 23 अप्रैल की दरमियानी रात्रि 9 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया था। अब तक घटना के आरोपी पुलिस पहुंच से दूर हैं, संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह सहित पुलिस बल सितलहा गांव पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और घटनास्थल की जांच कर पूरी जानकारी से आईजी गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है। बताया गया कि घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिससेउम्मीद है कि जल्द ही पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचेगी और पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
आंगन में सो रही थी मासूम
विदित हो कि जवा थाना क्षेत्र के सितलहा आदिवासी बस्ती में मासूम बालिका के साथ अज्ञात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और पकड़े जाने के डर से गला घोटकर उसकी जान ले ली। मासूमघर के आंगन में अपने 13 साल के भाई के साथ सो रही थी। मासूम की मां व उसकी बहन घर के अंदर कमरे में सो रही थी।
जब बड़ी बहन रात करीब दो बजे बाहर निकली तो उसने छोटी बहन को आंगन के एक कोने में पड़े देखा, जिसके बाद वह जब पास गई तो वो होश में नहीं थी। मां सहित घर के अन्य सदस्यों को उसने जब यह जानकारी दी तो परिजन अलसुबह उसे जवा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
13 सदस्यीय टीम गठित
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए एडिशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की गई है। एडीआईटी टीम में एएसपी के साथ एसडीओपी, एसओ पनवार, एसओ डभौरा, महिला थाना प्रभारी, थाना प्रभारी जवा, सायबर सेल प्रभारी सहित पुलिस टीम को जांच टीम में रखा गया है।