Big crisis in the famous Rathara pond of Rewa, this trouble is going to arise within a week:रीवा। शहर के चर्चित रतहरा तालाब में आए दिन लोगो की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसकी सुंदरता को देख लोग प्रभावित हो रहे हैं और यहां सुबह-शाम अपना समय व्यतीत करने पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके मेंटीनेंस पर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आलम यह है कि यहां साफ-सफाई तक ठीक से नहीं की जाती है।
बता दें कि अब रीवा रतहरा तालाब पर बड़ा संकट मडऱा रहा है, वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद अशोक पटेल ने बताया कि यहां पानी कम रहा है, जिससे तालाब में मौजूद जीव-जंतुओं का जीवन भी खतरे में है। यदि एक सप्ताह के भीतर यहां पानी नहीं भरा गया तो बड़ी समस्या सामने आ सकती है।
इस समस्या से पूर्व पार्षद ने निगम प्रशासन को अवगत करा दिया है। बता दें कि रहतरा तालाब को बड़ी सौगात बताते हुए स्थानीय नेताओं ने खूब सुर्खियां तो बटोरी लेकिन अब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेका व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही थी लेकिन उसमें आचार संहिता का पेंच फंसा हुआ है। निगम के पास पहले से ही कर्र्मचारियों का आभाव है, जिससे वह इसकी देखभाल ठीक से नहीं करा पा रहा है।
०००००००००००