रीवा। सिरमौर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन आज होना है, इस निर्वाचन के एक दिन पूर्व ही सदस्यों को सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने हॉयर कर लिया! ऐसा हम नहीं लोग चर्चाओं में कह रहे हैं। दरअसल सिरमौर जनपद सदस्यों को एक साथ रीवा के राजविलास होटल जो कि विधायक दिव्यराज सिंह का ही है, वहां से निकलकर पुलिस सुरक्षा में किला महामृत्युंजय नाथ मंदिर व विधायक के निवास पर जाते देखा गया है।
जहां से वह विधायक के साथ पुलिस सुरक्षा में सिरमौर के लिए निकले। इससे संबंधित वीडियो व फोटो जब शोसल मीडिया में वॉयरल हुए तो तरह-तरह की चर्चाए होने लगी। कहा जाने लगा कि सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने सभी जनपद सदस्यों को हॉयर कर लिया और उनको अपने होटल पर रोका और उनको अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया गया, जिस प्रकार से पुलिस सुरक्षा में सदस्यों को ले जाया गया उसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं
कहा जा रहा है कि इस पूरे खेल में प्रशासन भी विधायक की पूरी मदद क रहा है, यदि सदस्यों को किसी बात का कोई डर था तो वह पुलिस से गुहार लगा सकते थे लेकिन एक दिन पहले सभी सदस्यों का इस तरह से रूकना और फिर एक साथ सिरमौर के लिए रवाना होना समझ के परे है, हालांकि लोगो के बीच चल रही चर्चाएं व लग रहे आरोपो के कोई प्रमाण नहीं हैं, यह बाते केवल चर्चाएं तक ही सीमित है। सदस्यों का भी कोई बयान सामने नही आया है।