सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में चुनावी रंजिश अभी थम नही रही है। आये दिन चुनाव परिणामो को लेके विवाद हो रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कम्प मएच गया जब नवनिर्वाचित महिला सरपंच के पति की अधजली लाश उनके ही पोल्ट्री फार्म में पड़ी मिली। घटना की जानकारी होते ही पूरे ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला...
रीवा जिले के जाने थाना क्षेत्र के पनाती गांव का नवनिर्वाचित सरपंच बृजराज कुमारी के पति जितेंद्र सिंह पटेल गुरुवार की रात पोल्ट्री फार्म गए हुए थे, रात को वह घर नही लौटये और सुबह सूचना मिली कि उनकी अधजली लाश वहां पड़ी हुई है। आपको बता दें ग्रमीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पोल्ट्री फार्म को खोला नही गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि ग्रामीणों के बीच हो रही चर्चा के अनुसार मामला हत्या का है और इसे चुनावी रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि पुलिस की जांच में ही कुछ स्पस्ट हो पायेगा।
सड़क पर चका जाम
जनेह थाना के पनासी गांव के पपौरा ग्राम पंचायत सरपंच पति को जिंदा जलाया गया है घटना के बाद बढा आक्रोश मुख्य मार्ग सड़क भी ग्रामीणो ने किया जाम,बढ़ रहा आक्रोश मौके में एसडीओपी समरजीत सिंह सहित आसपास थाना क्षेत्र के पुलिस बुलाई गई।