सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली. भारत सरकार का बड़ा फैसला आने वाला है जिसमे भारत के सभी चार्जर बहुत ही जल्द USB C में बदलने वाले है. इंडस्ट्री ने सरकार को राजी कर लिया है हम भविष्य मे मोबाइल ,लैपटॉप, टैबलेट सभी में type C का इस्तेमाल करेंगे
जैसा कि हम नीचे इमेज मे देख सकते है कि आजकल हम लोग ज्यादा तर यूएसबी टाइप C, यूएसबी टाइप A , माइक्रो A या माइक्रो C का उपयोग करते है. अगर आप apple का फोन उपयोग करते हो तो आप यूज करते होगे लाइटिंग पोर्ट ।
अगर आपके के पास एक iphone है एक एंड्रॉयड है एक टैबलेट है तो आपके पास कितने सारे चार्जर हो गए अब ऐसा नही है कि ये आइडिया सिर्फ भारत ने सोचा है ये आइडिया सबसे पहले यूरोपियन यूनियन ने सोचा था.अब ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्युकि यूरोपियन यूनियन हर साल 11000 टन का इ वेस्ट( कचरा) दफन करते थे जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
अब USB टाइप C में चार्जिंग भी तेज होती और उसे बनाने मे लागत भी कम आती है और ये एनवायरमेंट के लिए भी फायदे मंद है. आपको बता दें की इससे लोगो का चार्जरों पर आने वाला खर्च भी कम होगा और प्लास्टिक का उपयोग. यदि ऐसा होता है तो जरुर ही लोगो इस का लाभ मिलेगा और वह इस खबर को सुनने के बाद से इस फैसले का इंतजार भी कर रहे हैं.