रीवा। एसजीएमएच में प्रबंधन जहां एक ओर अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहता है। आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। हाल ही में एक मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था कि अब युवको के साथ लूट का आरोप है, इसको लेकर शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया सूत्रों की माने तो एसजीएमएच की इमरजेंसी में बुधवार की रात रोड एक्सीडेंट में घायल युवक घायल हो गए और पहुंचे। युवक के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके पास मौजूद 3 हजार रूपए भी छीन लिए गए। युवक द्वारा घटना की शिकायत अस्पताल पुलिस चौकी के साथ ही प्रबंधन से की गई है। जानकारी के मुताबिक सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरज सिंह परिवार के ही ओमप्रकाश के साथ मोटर साईकिल से मनगवां जा रहा था। जैसे ही वह आंबी के समीप पहुंचे तो अज्ञात वाहन से युवक की बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार दोनो युवक घायल हो गए। उन्हें 108 की सहायता से एसजीएमएच लाया गया। उनमें से एक घायल सूरज ने बताया कि जैसे ही वह अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे वहां मौजूद दो युवकों ने उसे अस्पताल का कर्मचारी बताया। आरोपी कर्मचारी सूरज को अस्पताल के एक कोने में ले गए, जहां आरोपियों ने युवक से मारपीट करते हुए उसके पर्स में मौजूद 35 सौ रूपए ले लिए। बाद में सूरज के साथी ओमप्रकाश को पर्स और छीने गए 35 सौ में से 5 सौ रूपए लौटा दिया। हालांकि युवको द्वारा लगाए जा रह आरोप कितने सही है व गलत इसकी पुष्टि विंध्य वाणी न्यूज नहीं करता और यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। यहां सवाल यह भी है कि खुद को कर्मचारी बताने वाले कर्मचारी थे कि नहीं? हालांकि प्रबंधन मामले की जांच में जुटा हुआ है और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
०००००००००००००