रीवा. संजयगांधी अस्पताल में वाहन पार्किंग शुल्क को लेकर एक बार फिर मारपीट हो गई। मरीज के परिजनों के साथ पार्किंग कर्मचारियों ने मारपीट की है। साथ ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने भी उनका साथ दिया। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।
READ ALSO-Big Breaking: डॉ रामलला शुक्ला और डॉ सतेंद्र शर्मा जेल जाते ही हुए बीमार, SGMH में भर्ती!…
पार्किंग शुल्क दस रुपए एक बार में वसूल किया जाना है लेकिन अस्पताल प्रबंधन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ठेकेदार अपने कर्मचारियों से मनमानी वसूली करा रहा है। दोपहर इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ कि दस रुपए प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क मांगा जा रहा था परिजनों ने कहा कि कई दिनों से वह अतिरिक्त शुल्क दे रहे हैं, अब जितना नियम है उतना ही देंगे।
इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और मारपीट भी प्रारंभ हो गई। देखते ही देखते पार्किंग के दूसरे कर्मचारी भी उन पर टूट पड़े। हालांकि, वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामला शांत हो गया।
पुलिस का कहना है कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।अस्पताल का प्रबंधन इनदिनों काफी लापरवाह है। जिसकी वजह से आए दिन विवाद हो रहे हैं।
READ ALSO- रीवा में टीआई रहे दुष्कर्म के आरोपी संदीप आयाची अब भक्ति के लीन, जेल में ऐसी कट रही जिंदगी…
पूर्व में पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवादों में किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अब लोग शिकायतें भी करना बंद कर दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन में बैठे अधिकारी इन समस्याओं के प्रति उदासीन हैं, जिसकी वजह से अस्पताल की छवि लगातार खराब हो रही है।