सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/पन्ना। रीवा में रहकर मजदूरी करने वाले दंपत्ति की बेटी की पन्ना में लाख मिली है, उसके साथ एक युवक की लाश भी मिली है, दोनो के गर्दन में धारदार हथियार से वार के निशान हैं। इस डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। लड़की के परिजनों को सूचना मिली तो वह भी रीवा से भागे पहुंचे। फिलहाल इस वारदात को कई एंगलो से जोड़ा जा रहा है व आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई है।
घटना पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के इटवां लमकुश नगर की है। रीवा मेें रहकर मजदूरी करने वाले दंपत्ति की बेटी जो कि गांव में ही रहकर 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। उसकी लाश एक युवक के साथ सड़क पर मिली है। जानकारी के मुताबिक इटवां कराहिया गांव में नाबालिग छात्रा घर में अकेली रहती थी। वहीं मृतक युवक सोनू पिता लल्लू वर्मा 18 अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था। जब दोनो की लाश राहगीरों ने सड़क पर देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
वित्तीय अनियमित्ता पर निगम आयुक्त ने उपयंत्री को हटाया, जांच के आदेश
रीवा। नगर पालिक निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा वित्तीय अनियमित्ता की शिकायत पर जोन क्रमांक 1 में पदस्थ उपयंत्री रमेश कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उपयंत्री रमेश कुमार सिंह के खिलाफ निगम आयुक्त को वित्तीय अनियमित्ता की शिकायत मिली थी, प्रारंमिक जांच में उपंयत्री रमेश कुमार सिंह की लापरवाही मिली है, जिस पर निगम आयुक्त द्वारा उपयंत्री रमेश कुमार सिंह से सभी कार्यो के प्रभार वापस ले लिए गए हैं व इस संबंध में जांच के निर्देश अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला को दिए गए हैं। उपयंत्री रमेश कुमार सिंह की जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। उपयंत्री रमेश कुमार सिंह की जगह उनके कार्य जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 2व 3 सहित अतिक्रमण प्रभारी का काम उपयंत्री हरेराम मिश्रा, वार्ड क्रमांक 4 व 5 का काम पूर्वी अग्रवाल व वार्ड क्रमांक 37 व 38 का कार्य उपयंत्री सुर्वणा को दायित्व दिया गया है।
००००००००००००
अतिक्रमण के खिलाफ निगम अमले ने की कार्यवाही
रीवा। शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर महापौर अजय मिश्रा बाबा के निर्देशानुसार एवं निगमायुक्त मृणाल मीना के मार्गदर्शन में निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जोन क्र. 01 ढेकहा तिराहा, पुष्पराज नगर मोड़, रेल्वे फ्लाई ओवर, छोटी पुल से धिरमा नाला तक अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही के साथ ही बैनर पोस्टर, होर्डिंग सम्पत्ति विरूपण के तहत् जोन अंतर्गत समस्त वार्डाे में कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी रमेश सिंह द्वारा टीम के साथ की जा रही है। जोन क्र. 02 एवं 03 सुभाष तिराहा के आस पास के ठेला वालो को हटाने की कार्यवाही, सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के दोनो तरफ तथा समदड़िया गोल्ड के सामने ठेला, गोमती वालो को हटाने की कार्यवाही की गई साथ ही न्यू बस स्टैण्ड के सामने फलाई ओवर के नीचे ठेला वालो के हटाने व संजय नगर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई साथ ही साथ बैनर पोस्टर, होर्डिंग आदि निकलवाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा टीम के साथ की गई। जोन क्र. 04 चिरहुला मंदिर से एसएएफ चौराहा, पीटीएस चौराहा, धोबिया टंकी से जिला अस्पताल तक एवं बाणसागर रोड़ में सड़क के दोनो तरफ अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही बैनर पोस्टर को निकलवाये जाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल द्वारा टीम के साथ की गई साथ ही सम्पत्ति विरूपण के तहत् जोन अंतर्गत समस्त वार्डाे में कार्यवाही की जा रही है।