पूर्ण नलजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति तत्काल शुरू करें:कलेक्टर
जिले में 30 अक्टूबर तक 292 नलजल योजनाएं हो जाएंगी पूरी
रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि गत माह तक 240 नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो गया था। अब 30 अक्टूबर तक 292 नलजल योजनाएं पूरी हो जाएंगी। इनका संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत तथा स्वसहायता समूहों के सहयोग से किया जाएगा। इस माह के अंत तक 454 गांवों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूर्ण नलजल योजनाओं में लाइन की टेस्टिंग करके पानी की आपूर्ति तत्काल शुरू करें। कदैला समूह नलजल योजना में 109 योजनाओं का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कराएं। टंकियों की टेस्टिंग करके पानी की सप्लाई शुरू करें। कलेक्टर ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने, बिजली कनेक्शन आदि में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने ग्राम सलैया में पाइपलाइन बिछाने के संबंध में जिला खनिज अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर तथा जवा को भूमि विवाद का निराकरण कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीएचई कि मेकेनिकल विंग द्वारा 343 छोटी बसाहटों में कार्य किया जा रहा है। इनमें 172 का कार्य पूरा हो गया है। परियोजना का शेष कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई नलजल योजनाओं का कार्य पूरा होने की साप्ताहिक समय सारणी बनाकर प्रस्तुत करें। जलजीवन मिशन का वर्तमान में स्वीकृत कार्य फरवरी 2023 तक हरहाल में पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित जलजीवन मिशन के जिला समन्यवक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि अब तक पूर्ण सभी 331 नलजल योजनाओं का निरीक्षण पूरा हो गया है। इस माह पूर्ण 52 नलजल योजनाओं का सत्यापन किया जा चुका है। जिले के शेष 464 गांवों में दिसम्बर माह तक नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में कार्यपालन यंत्री मेकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तथा कदैला समूह नलजल योजना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————–
रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि गत माह तक 240 नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो गया था। अब 30 अक्टूबर तक 292 नलजल योजनाएं पूरी हो जाएंगी। इनका संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत तथा स्वसहायता समूहों के सहयोग से किया जाएगा। इस माह के अंत तक 454 गांवों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूर्ण नलजल योजनाओं में लाइन की टेस्टिंग करके पानी की आपूर्ति तत्काल शुरू करें। कदैला समूह नलजल योजना में 109 योजनाओं का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कराएं। टंकियों की टेस्टिंग करके पानी की सप्लाई शुरू करें। कलेक्टर ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने, बिजली कनेक्शन आदि में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने ग्राम सलैया में पाइपलाइन बिछाने के संबंध में जिला खनिज अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर तथा जवा को भूमि विवाद का निराकरण कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीएचई कि मेकेनिकल विंग द्वारा 343 छोटी बसाहटों में कार्य किया जा रहा है। इनमें 172 का कार्य पूरा हो गया है। परियोजना का शेष कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई नलजल योजनाओं का कार्य पूरा होने की साप्ताहिक समय सारणी बनाकर प्रस्तुत करें। जलजीवन मिशन का वर्तमान में स्वीकृत कार्य फरवरी 2023 तक हरहाल में पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित जलजीवन मिशन के जिला समन्यवक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि अब तक पूर्ण सभी 331 नलजल योजनाओं का निरीक्षण पूरा हो गया है। इस माह पूर्ण 52 नलजल योजनाओं का सत्यापन किया जा चुका है। जिले के शेष 464 गांवों में दिसम्बर माह तक नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में कार्यपालन यंत्री मेकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तथा कदैला समूह नलजल योजना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————–
गंगा विपणन सहकारी समिति नईगढ़ी का निर्वाचन कार्यक्रम तय
रीवा। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा द्वारा गंगा विपणन सहकारी समिति मर्यादित नईगढ़ी के प्रत्यायुक्तों के निर्वाचन का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक शैलेश मालवीय को रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के प्रावधानों के तहत की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गंगा विपणन सहकारी समिति के व्यक्तिगत सदस्यों को बैठक की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी 22 अक्टूबर को दी जाएगी। नामांकन पत्र 2 नवम्बर को प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच करके वैध नामांकनों की सूची का प्रकाशन 3 नवम्बर को किया जाएगा। उम्मीदवार 5 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 5 नवम्बर को ही उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान एवं मतगणना का कार्य 10 नवम्बर को किया जाएगा।
——————-
रीवा। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा द्वारा गंगा विपणन सहकारी समिति मर्यादित नईगढ़ी के प्रत्यायुक्तों के निर्वाचन का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक शैलेश मालवीय को रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के प्रावधानों के तहत की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गंगा विपणन सहकारी समिति के व्यक्तिगत सदस्यों को बैठक की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी 22 अक्टूबर को दी जाएगी। नामांकन पत्र 2 नवम्बर को प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच करके वैध नामांकनों की सूची का प्रकाशन 3 नवम्बर को किया जाएगा। उम्मीदवार 5 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 5 नवम्बर को ही उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान एवं मतगणना का कार्य 10 नवम्बर को किया जाएगा।
——————-