भोपाल। एक सड़क दुर्घटना की कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। कोर्ट ने सुनवाई में हाजिर होने के लिए उसी महिला के नाम समन भेज दिया, जिसकी मौत इस हादसे में घटनास्थल पर ही हो गई थी। जब समन लेकर पुलिस कर्मी पहुंचा तो उसके घर के सदस्य हैरान हो गए और चौक उठे, यह बात आपको जरूर सुनने-पढऩे में अजीब लग रही होगी लेकिन यह 16 आने सच है। इस मामले को जिसने सुना वह आश्चर्य में ही रह गया।
READ ALSO-Rewa: आप भी हैं बाघेश्वर धाम के भक्त तो जान ले हो रही है यह बड़ी ठगी…
आपको बता दें कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। एक साल बाद इसी केस में महिला को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश सुना दिया गया। पुलिसकर्मी बाकायदा महिला के घर समन लेकर पहुंच भी गया लेकिन जब पुलिस कर्मी पहुचा तो समन देखकर बेटा हैरान रह गया। उसने कहा, कोर्ट में पेश करने के लिए मां को कहां से लेकर आऊ जब उनका ही निधन इसी हादसे में हो चुका है। हालांकि इस इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि गलती से समन जारी हो गया होगा। वह मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर वापस लौट गया। मामला भोपाल के टीटी नगर इलाके का है, यहां के मकान नंबर-202 बाणगंगा, न्यू रेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले दर्शन लाल की पत्नी धनवंती शर्मा घरेलू महिला थीं। 7 अक्टूबर 2021 की सुबह नवरात्रि के पहले दिन वह पीतल वाली माता देवी मंदिर में दर्शन के लिए वह घर से निकली जहां तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि इसे एक नाबालिक चला रहा था। जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और केस किशोर न्याय बोर्ड पहुंचा। मामले की सुनवाई चल रही है।
किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट निधि शाक्यवार की कोर्ट से ये समन धनवंती शर्मा के घर पहुंचाया गया। जबकि धनवंती शर्मा की मौत इसी सड़क हादसे में हो चुकी थी। जब शिपाही गया तो इस बात की जानकारी 3 नवंबर 2022 को हुई।
००००००००००००