रीवा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर है रीवा के मनगवां थाने से जहां एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ही थाने के भीतर से हथकड़ी खोल भाग निकला. जिसको लेके पुलिस प्रसाशन ने भी पुस्टि कर दी है. मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी नवनीत भसीन ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और जान एसडीओपी मनगवा को सौपी है. वही आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम टिकुरी निवासी रामायण उर्फ पिंटू नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि आरोपी नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ा गया था जिसे पुलिस ने थाने के भीतर हथकड़ी लगाकर रखा था। चाभी वही कवर्ड में रख दी गई थी आरोपी यह देख रहा था और लेकिन आज सुबह जब ड्यूटी का समय बदलने के बाद प्रधान आरक्षक संतोष सिंह आये तो वह चाय पीने चले गए जब लौट कर देखा गया तो वह गायब था और हथकड़ी खुली पड़ी थी। थाने के भीतर से आरोपी के फरार होते ही पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना थाना प्रभारी जेपी पटेल को भी दी गई। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई लेकिन वह मिला नहीं.