सीधी। प्रदेश में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है, सीधी में कॉलेज परिसर में ही छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी की मदद पीडि़त की सहेलियों ने की और उसके साथ रेप कराया है। इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है। हालांकि आरोपी को घटना के मात्र एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी मो.रहीस मंसूरी निवासी कमर्जी थाना अंर्तगत पुष्परी ने वर्ष 2021 में छात्रा से फेसबुक पर दोस्ती की थी और उसके द्वारा छात्रा से मिलने की इक्छा जाहिर की गई।
READ ALSO-दो युवतियों के साथ रंगरलिया मना रहे थे अधिकारी शाहब! पुलिस ने धर दबोचा…
छात्रा को उसने सीधी के संजय गाँधी( एसजीएस) कॉलेज में मिलने को कहा, वह तैयार नहीं हुई तो उसने दोस्ती की दुहाई दी और एक बार मिलने को कहा, जिसके बाद छात्रा गई तो उसे आरोपी कॉलेज परिसर में ही टंकी के पीछे झाड़ी के समीप ले गया।
जहां उसने उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। छात्रा ने बताया कि उसकी सहेलियों ने उसे जाने के लिए मजबूर किया और उनके कहने पर वह गई। आरोपी की मदद छात्रा की सहेलियों द्वारा की गई। छात्रा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। एसपी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कई थानों का पुलिस बल आरोपी की तलाश में लग गया, इसी बीच पता चला कि आरोपी भागने के फिराक में है और पुलिस ने उसे मात्र एक घंटे के अंदर दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्रा की सहेलियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
००००००००००