सतना/रीवा। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर एक व्यक्ति को लूटने व उसके साथ धोखाधड़ी का आरोप है। डॉक्टर साहब ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर उसे बेंच दिया और उससे 12 लाख से अधिक रुपये ले लिए और जब खरीददार वहां घर बनाने गया तो उसे प्लाट के असली मालिक ने रोक दिया। जब अधिकारियों ने भी दस्तावेजो की जांच कराई तो उस जमीन का मालिक डॉक्टर की जगह कोई और निकला। हालांकि मामले के डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने अपने ही जमीन की रजिस्ट्री कराई है अब खरीददार कौन सी जमीन में घर बना रहा यह वो जाने।
यह है पूरा मामला…
बता दें कि पूरे मामले को लेके खरीददार धर्मेंद्र कुशवाहा पिता रामस्वरूप कुशवाहा ने शिकायत बिछिया थाने में की है। धर्मेंद्र ने बताया है कि जिला अस्पताल सतना में पदस्थ सर्जन डॉ. एमएम पांडेय ने रीवा में रीवा के चिरहुला में मंदिर के पास 1440 वर्ग फिट का एक प्लाट 12 लाख 68 हजार रुपए में अगस्त 2020 में उसे बेंचा था। धर्मेंद्र रीवा में ठेला लगाकर कर जीविकोपार्जन करता है। उसने जब इस प्लाट पर मकान बनाना शुरू किया तो साधना सिंह और उनके परिजनों ने वहां पहुंच कर उस प्लाट को अपना बताना शुरू कर दिया। बनाये हुए मकान पर ताला भी बन्द कर दिया जिसके बाद मामला राजश्व अधिकारियों के पास पहुंचा तो यहां भी साधना सिंह की मालकिन निकलीं। जिसके बाद धर्मेंद्र ने सर्जन से संपर्क किया उन्होंने एक न सुनी। फिर धर्मेंद्र ने बिछिया थाना में मामले को लेके शिकायत की है। धर्मेंद्र का कहना है कि उसने बनाये हुए मकान में 8 लाख रुपए निर्माण में खर्च किये हैं। इस प्रकार से धर्मेंद्र का 20 लाख रुपये फंसा हुआ है।
जिला अस्पताल में हंगामा
बता दें कि सर्जन डॉ एमएम पांडेय के द्वारा ठीक से मामले को लेकर जबाब नही दिए जाने पर शुक्रवार को धर्मेंद्र व उसके आधा दर्जन साथी जिला अस्पताल सतना पहुंचे। जहां उन्होंने सर्जन को खोज उनसे पूंछतांछ शुरू कर दी। सर्जन बिना ठीक से जबाब दिए इधर उधर भागते रहे। धर्मेंद्र ने भी पीछा नही छोड़ा और वह पीछे-पीछे लगा रहा। कुछ देर बाद अपने आप को बचाने सर्जन ऑपरेशन थ्रेटर में जा घुसे, फिर भी धर्मेंद्र उनका इंतजार करता रहा। लेकिन वह वहां से नही निकले और इन्हें वापस आना पड़ा। धर्मेंद्र ने कहा कि अगली बार वह पुलिस के साथ आएगा। वही पूरे मामले को लेके डॉ एमएम पांडेय का कहना है कि उन्होंने अपना ही प्लाट धर्मेंद्र को बेंचा है उसी की उससे बात हुई थी वह किस जमीन में घर बना रहा यह वो नही जानते और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी साधना सिंह को प्लाट नही बेंचा गया तो उनकी जमीन में कैसे उनका नाम चढ़ेगा। डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है ब्रोकर ने धर्मेंद्र को जमीन दूसरी दिखाई हो। धर्मेंद्र खुद जमीन धुंध ले। बता दें कि मामले को लेके पूरा दिन सतना जिले अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।
000000