रीवा/सतना। जिले के गुढ़ क्षेत्र में एक युवती के साथ सतना के रहने वाले युवक ने पहले दुष्कर्म किया और जब युवती के परिजनों ने लोक-लाज के डर से शिकायत नहीं की और मामले को दिल में ही छिपाए रखा तो आरोपी के और हौसले बुलंद हो गए और उसके द्वारा युवती को फिर परेशान किया जाने लगा व शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।
जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, परिजन उसे गंभीर अवस्था में एसजीएमएच लेकर आए जहां उसका उपचार किया जा रहा है। युवती की हालत गंभीर परिजन बता रहे हैं व जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती निवासी युवक सूरज बसोर पिता शंकर बसोर उम्र 20 वर्ष द्वारा बीते माह रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र की युवती के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी युवती को बार-बार परेशान कर रहा था।
READ ALSO-Big Breaking: रीवा-प्रयागराज हाइवे पर फिर बड़ा हादसा, 2 की मौके पर मौत, 20 घायल, जारी है राहत कार्य…
बताया गया कि युवती की शादी भी युवक नहीं होने दे रहा था और तुड़वाने का प्रयास जहां भी बात हो रही थी वहां करने लगता था। युवती ने बीती रात अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते परिजनों को घटना का पता चल गया। उनके द्वारा युवती को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड में भर्ती युवती की हालत गंभीर बताई गई है।
READ ALSO-रीवा की शराबी महिला, जानिए कैसे दो घूंट अंदर जाने के बाद मचाती है हड़कंप…