रीवा/जलबपुर। रेलवे प्रबंधन द्वारा भुसावल और जलगांव रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते आगामी 4 व 5 दिसंबर को कुछ टे्रनों को निरस्त किया गया है। इनकी सूचना रेलवे प्रबंधन द्वारा जारी कर दी गई है। ताकि जानकारी होने से यात्री परेशान न हो। आप भी इस तारीख पर अपनी इन चहेती टे्रनों से यात्रा करने जा रहे हैं तो ध्यान दें, इस कार्य के चलते मुख्य रूप से लंबी दूरी तय करने वाली रीवा-राजकोट के बीच जबलपुर होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22938 और कटनी से भुसावल के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11127 एवं 11128 को चार और पांच दिसम्बर को निरस्त किया गया है। जिसके कारण 4 दिसंबर को कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के चलते जबलपुर मंडल की ट्रेन 02132 जबलपुर से पुणे जाने वाली और 02131 पुणे से वापस आने वाली ट्रेन 4 और 5 दिसंबर को नहीं चलेगी। छपरा से सूरत के बीच चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भागलपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन नंबर 22948 और ट्रेन नंबर 20934 दानापुर से उधना जाने वाली ट्रेन 4 दिसंबर को जबलपुर स्टेशन नहीं आएगी। विंध्य वाणी न्यूज आपसे अपील करता है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक सांझा व शेयर किया जाए ताकि इन टे्रनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
०००००००००००