सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now
अन्य खबरे…
फल-सब्जी परिरक्षण का प्रशिक्षण आज से
रीवा. संयुक्त संचालक उद्यान कार्यालय स्थित फल एवं सब्जी परिरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए फल एवं साग भाजी का प्रशिक्षण 16 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। संयुक्त संचालक उद्यान ने बताया कि प्रशिक्षण में अचार, मुरब्बा, जैम, जेली, केचप, स्क्वैश, केक एवं नान खटाई तथा अन्य पदार्थों को संरक्षित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इच्छुक महिलाएं व छात्राएं कोठी कंपाउण्ड स्थित कार्यालय में पंजीयन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
00000000
जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यूरिया तथा डीएपी
जिले में खाद की हो रही है नियमित आपूर्ति
रीवा. जिले में किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 15 नवम्बर की स्थिति में 6479 मी. टन यूरिया तथा 5101 मी.टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 2434 मी. टन एनपीके तथा 2782 मी. टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। उप संचालक ने बताया कि रबी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 15519 मी. टन यूरिया, 17030 मी. टन डीएपी, 3643 मी. टन एनपीके, 160 मी. टन एमओपी तथा 3962 मी. टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक किसानों को 8875 मी. टन यूरिया, 11008 मी. टन डीएपी, 992 मी. टन एनपीके, 30 मी. टन एमओपी एवं 871 मी. टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
0000000