सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now
रीवा/सतना/जबलपुर। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार मौते हो रही हैं, महाराष्ट्र में हुए एक भीषण हादसे में रीवा सहित अन्य लोको पॉयलट की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि अस्पताल जाने का भी समय नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में सतना नगर निगम की पार्षद के पुत्र समेत रेलवे के 3 सहायक लोको पायलटों की मौत हो गई। मृतकों में रीवा और जबलपुर के रेलकर्मी भी हैं।
रेलवे के अधिकारी मृतकों के परिजन को लेकर भुसावल रवाना हो गए हैं। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के सतना रेलवे स्टेशन में पदस्थ सहायक लोको पायलट शत्रुंजय त्रिपाठी उम्र 29 वर्ष जो कि वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कपसा तिवारी के पुत्र हैं सहित रीवा के कुमार गौरव गौतम तथा जबलपुर के एएलपी की मौत हो गई। सतना में सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर यहां पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई तो पिता भी बेहाल हो गए।
सिद्धार्थ नगर स्थित उनके निवास पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के मुताबिक भुसावल में ही रेलवे के सहायक लोको पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही थी और इसी ट्रेनिंग में शामिल होने सतना, रीवा और जबलपुर के सहायक लोको पायलटों के साथ शत्रुंजय भी भुसावल गए थे। रविवार का अवकाश होने के कारण शत्रुंजयए कुमार गौरव गौतम, सौरभ पाठक तथा राघवेंद्र ऑटो से पुणे जा रहे थे। मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे के बोरघाट खंडाला में टर्निंग के पास सामने से आ रही मातेश्वरी ट्रेवल्स की बस नंबर ने ऑटो को सामने से ठोकर मार दी और उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि फोटो देखकर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। विंध्य वाणी न्यूज सबसे पहले आपको यह खबर बता रहा है। इस भीषण हादसे ने तीनों जिलो में कोहराम मचा दिया है।