सिंगरौली. नगर निगम के बतौर प्रशासक कलेक्टर द्वारा स्वीकृत एक और प्रस्ताव को महापौर ने निरस्त कर दिया है। महापौर रानी अग्रवाल ने पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव को पूरा करने में निगम की असमर्थता जाहिर की है। बात जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के सामने की जमीन पर स्वीकृत सिविक सेंटर की कर रहे हैं। मेयर इन काउंसिल की बैठक के दौरान एजेंडा से इतर जाकर सिविक सेंटर के प्रस्ताव को चर्चा में लिया गया। बैठक में हुई चर्चा के बाद सदस्यों की सहमति से सिविक सेंटर बनाने के प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
READ ALSO-मैं हार्ट का पेसेंट हूं मुझे मत मारो… SGMH के सिक्योरिटी गार्ड बरसाते रहे लात, घूंसे और डंडे…
कहा गया कि निगम के पास न ही पर्याप्त जमीन है और न ही बजट। सिविक सेंटर के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाए कि निगम क्षेत्र में कोई और जमीन व बजट उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद ही निगम की ओर से सिविक सेंटर बनाया जाएगा। ननि सिविक सेंटर बनाएगा, इस प्रस्ताव पर पहले ही संशय जाहिर किया जा रहा था। माना जा रहा है कि निगम अधिकारियों ने कलेक्टर के दबाव में निर्णय लिया था। निगम की योजना इस जमीन से आय अर्जित करने की थी।
आवासीय अभिप्राय से प्लाट आवंटन के जरिए निगम को प्रति प्लाट 30 से 40 लाख रुपए की आमदनी होनी थी। वहां 150 से अधिक प्लाट बनाए जाने थे। इस योजना को कलेक्टर ने निरस्त कर दिया था।सिविक सेंटर के प्रस्ताव के पहले जिला अस्पताल के सामने की 25 एकड़ जमीन पर नगर निगम ने आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना से प्लाटिंग करने का निर्णय लिया था। माना जा रहा है कि निगम फिर से पुरानी योजना पर कार्य शुरू करेगा। हालांकि इस पर अभी मुहर लगनी बाकी है। यह बात और है कि निगम अधिकारियों ने पुरानी फाइल से धूल झाड़ना शुरू कर दिया है। पुराना प्रस्ताव महापौर के समक्ष पेश भी हो चुका है।
READ ALSO- फिर सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने होटल में मारा छापा, अब दो स्कूली लड़कियों के साथ पकड़े गए 3 युवक…