जबलपुर। सतना के जिला अस्पताल में मंगलवार को पूर्व पार्षद के साथ हुई मारपीट का वीडियो जमकर वॉयरल हो ही रहा था कि अब जबलुपर में जबलपुर में होम साइंस कॉलेज में छात्राओं के पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और इतना ही नहीं कॉलेज में तोडफ़ोड़ किए जाने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कर रही है। तोडफ़ोड़ व धक्का-मुक्की करने वाली छात्राओं को चिंहित किया जा रहा है। मामले का वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो जबलपुर का होम साइंस कॉलेज मंगलवार के दिन अखाड़ा बन गया। करीब 100-200 से ज्यादा छात्राओं के फेल होने पर गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का ही घेराव कर डाला, इस दौरान छात्रों का आक्रोश इतना बढ़ा कि वह पुलिस से भी भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक पहले छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलवाया तो छात्राएं उनसे भी उलझ गईं। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की की गई। यह आंदोलन एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों द्वारा किया जा रहा था, इस दौरान एनएसयूआई की एक पदाधिकारी ने तो पुलिस का हाथ तक पकड़ लिया। पुलिस ने जब छात्रा को हटाने की कोशिश की तो साथी छात्रों ने हंगामा कर दिया। बोले, पहले महिला पुलिस बुलाओ, आप हाथ नहीं लगा सकते हैं। इस दौरान कॉलेज परिसर में जमकर तोड़-फोड़ किए जाने की बात भी सामने आ रही है। हालात यह बने कि कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और 4 थानों की पुलिस कॉलेज में पहुंच गई। छात्राओं का कहना है कि सेकंड ईयर में 100 से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया गया तो उसमें भी कुछ नहीं हुआ। एटीकेटी में तो नंबर और कम हो गए। पुन: परीक्षा आयोजित करने की मांग करते हुए मंगलवार को सैकड़ों छात्रों कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल से मिलने की मांग करने लगे। हंगामा देखकर कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। पुलिस प्रिंसिपल कक्ष के बाहर खड़ी हुई तो छात्रों ने भीतर घुसने के लिए पुलिस को हटाने का प्रयास किया और उलझ गए। उनका कहना था कि उन छात्रों को बिना किसी वजह के फेल कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। उनकी मांग है कि दोबारा परीक्षा कराई जाए वहीं आरोप है कि उनको जानबूझकर फेल किया गया है।
००००००००००००००