सिंगरौली. जिले में एसपी कार्यालय परिसर में एक पुलिस व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है. जानकारी के मुताबिक एक महिला कांस्टेबल से छेड़खानी और गाली-गलौज की गई है. हालाँकि मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए एसपी ने एक आरक्षक को निलंबित भी किया है वही दूसरे पर कार्यवाही नही होने से तरह तरह की चर्चाए हो रही हैं. मीडिया सूत्रों की माने तो यह घटना सिंगरौली जिले के एसपी कार्यालय के बगल में ही स्थित कंट्रोल रूम मे घटित हुई है, जहां शराब के नशे में दो आरक्षकों ने वहां के महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी की और जब उसने विरोध किया तो अरक्षको द्वारा गाली-गलौज किया गया. महिला पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत एसपी से किया और जैसे ही मामला सामने आया तो पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसपी ने उसका मेडिकल जाँच करवाया और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो l दूसरे आरक्षक के खिलाफ बैठाई गई है। मीडिया से मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि महिला कर्मचारी ने दो आरक्षकों पर छेड़खानी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जांच के बाद आरक्षक गुड्डा बागरी को निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।