ग्वालियर। जिले की सड़क पर तेंदुआ का जोड़ा घूमता देख ग्रामीणों में दहशत का महौल निर्मित हो गया। किसी तरह से ग्रामीणों ने इस घटना को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया। हालात यह है कि अब लोग दहशतसे घर से निकलना बंद कर दिए है। शाम के बाद एक दूसरे को घरों से न निकलने की सलाह दे रहे हैं। यह तेंदुए करहिया के जंगल और वहां के गांव की सड़कों पर घूमते देखे गए हैं। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वॉयरल किया है, ऐसा पहले भी हो चुका है ऐसा ग्रामीण चर्चाओं में कह रहे हैं।
हालांकि जहां तेंदुए का मूवमेंट है वहां स्पेशल स्क्वॉड को अलर्ट किया गया है। यही कारण है कि सोमवार रात ग्वालियर के करहिया इलाके में जंगल से सटे करीब 10 से 12 गांव के पास तेंदुए की जोड़ी का का घूमना देखा गया। लापरवाही इतनी है कि प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। एक माह से वह सूचना दे रहे हैं।
००००००००००००००