रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प वर्तमान में एक्शन मोड पर हैं, मंगलवार को उनके द्वारा 200 अधिकारी-कर्मचारियों को एक साथ नोटिस जारी किया गया था वहीं बुधवार को जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े की अनुशंसा पर अच्युतानंद तिवारी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा लगातार शासकीय कार्य रुचि नही लेना एवं लगातार लापरवाही करने व शिकायतें मिलती रहती हैं। जिसको लेकर अच्युतानंद तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सरईकला जनपद पंचायत गंगेव की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा वीरेंद्र कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रघुनाथगंज द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि न लेने पर संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई। विंध्य वाणी न्यूज सबसे पहले आपको यह खबर दिखा रहा है. आपको बता दें कि कलेक्टर मनोज पुष्प लापरवाही पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं. कार्यवाही के बाद से ऐसे लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जि़ला पंचायत द्वारा आयुष्मान में वांछित प्रगति न होने पर रोजगार सहायकों नोटिस जारी किया है.
राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव रीवा के बाल कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
– तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
रीवा। राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान रीवा के बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी है। इसके साथ ही तीन दिवसीय राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हो गया है। समापन समारोह सीधी जिले के ग्राम अकौरी में आयोजित किया गया था। इस दौरान करीब 22 प्रदेशों से आए बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन रीवा जिले से आए बाल कलाकारों ने नृत्य व गायन कला में जबरदस्त प्रस्तुति देकर जमकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों की वाहवाही लूटी। गौरतलब है कि सीधी में रविवार को राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय गांधी चौक स्थित पार्किंग स्थल में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं तीन दिन तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन ग्राम अकौरी में मंगलवार की शाम लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हो गया। इस दौरान रीवा से आई पांच वर्षीय सबसे छोटी बाल कलाकार श्रेया तिवारी ने नृत्य कला में आकर्षक ढंग से अपनी प्रस्तुति देकर सबको चौका दिया। सीएम राइज विद्यालय की छात्रा श्रेया तिवारी की प्रतिभा को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. राजेश मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, नगर परिषद चुरहट अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, समाजसेवी विजय गुप्ता, डॉ. अनूप मिश्रा सहित कार्यक्रम के आयोजक श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा जमकर सराहना की गई।
कार्यक्रम के दौरान रीवा की ही बाल कलाकार शगुन मिश्रा व विदुषी तिवारी ने भी आकर्षक गीत व नृत्य कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश भर के बाल कलाकार यहां आकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्होने कार्यक्रम के आयोजक श्रमजीवी पत्रकार संघ के अखिलेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, हरीश मिश्रा, हरीश द्विवेदी, अमित सिंह बाघेल आदि का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन देश की सबसे छोटी लोक गायिका मान्या पाण्डेय, किशोरी तन्वी लोक, बैष्णवी निम्बुलकर, श्रृष्टि राय, अंशिका सिंह, प्रगति सिंह, अंजली कुमारी आदि ने भी शानदार लोक गीतों की प्रस्तुति दी।