जबलपुर. वाहन की चैकिंग और चालान की कार्रवाई से भड़के कुंडम के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थानेदार को न केवल धमकाया, बल्कि नारेबाजी करते हुए वाहनों को भगा दिया। भाजपा नेता का कहना था कि उससे पूछे बिना वाहनों की चैकिंग करने की हिम्मत कैसे हुई? पुलिस ने मंडल अध्यक्ष व उसके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। कुंडम का पुलिस अमला सोमवार रात एसआई राजेश सैनी के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहा था। चालान की सूचना मिलने पर कुंडम भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश साहू 12 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और एसआई सैनी से उलझ गए। साहू ने कहा कि उनसे बिना पूछे वाहनों की जांच कैसे की जा रही है? पुलिस टीम ने एक बस को रोका, तो मंडल अध्यक्ष ने उसे भगा दिया और दूसरे वाहनों को भी वहां से रवाना कर दिया।पुलिस टीम ने काम में दखल देने पर ऐतराज जताया, तो मंडल अध्यक्ष के साथ आए अंशुल जायसवाल, पवन यादव, बड्डन यादव, सुनील साहू, आकाश गोस्वामी, रूपांशू सोनी, देवेंद्र शुक्ल, राहुल निगम ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कुंडम पुलिस ने मंडल अध्यक्ष साहू व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now