अपने साढ़े तीन दशक के सफर में रीवा ने इस वित्तीय वर्ष में बढ़ी उपलब्धि हासिल की है। गत वित्तीय वर्ष में रीवा रेलवे ने माल भाडे में पांच करोड़ कमाए जबकि अन्य महीने में यात्री और माल भाड़ा दोनो मिलाकर 5 करोड़ औसतन आय होती है। पिछले 10 सालों में जहां रीवा रेलवे में यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ी है वहीं माल भाड़ा ट्रेनों की आवक भी बड़ी है। रीवा रेलवे से मिल रहे पर्याप्त राज्सव के कारण ही यहां महानगरों के लिए ट्रेनों की संख्या के साथ ही उनके फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रीवा रेलवे स्टेशन की आय यात्री रेलगाड़ियों के साथ मालगाड़ियों से भी होती है। यात्री2023-24 में यह संख्या 1262156 हैं।
गाड़ियों में टिकट के अतिरिक्त पार्सल और लगेज से आमदनी प्राप्त होती है। मालगाड़ियों से होने वाली आमदनी का मुख्य कारण रीवा का आद्योगिक शहर होना है जहां सीमेंट के साथ खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं, चावल इत्यादि का निर्यात होता है। रीवा रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के नंबर वन अखबार दैनिक जागरण रीवा ने वर्ष 2022 23 एवं 2023-24 की आय का तुलनात्मक अध्ययन किया है जिसमें यात्री यातायात, जावक एवं माल यातायात इत्यादि शामिल हैं। यात्री यातायात श्रेणी में वर्ष 2022-23 में कुल यात्रियों की संख्या 1041361 थी जबकिइन यात्रियों से रेलवे की कुल आय 2022-23 में 204223022 लाख रुपये थी जबकि 2023-24 में 255513041 लाख रुपये है।
यात्री गाड़ियों में पार्सल एवं लगेज 2022-23 में 8124 टन से 3564285 लाख रुपये जबकि 2023 24 में 11499 टन से 5117631 लाख रुपये हुई है। मालगाड़ियो से हुई आय की बात करें तो 2022-23 में कुल 233970 टन माल ढोया गया, जिससे कुल आय 28.54 करोड़ रुपये हुई थी। वर्ष 2023-24 में कुल 444055 टन माल ढोया गया जिससे कुल आय 29.75 करोड़ रुपये हुई। रीवा रेलवे की मासिक आय औसतन 5 करोड़ रुपये है जिसमें यात्री गाड़ियों से लगभग 2.25 करोड़ रुपये जबकि मालगाड़ियों से लगभग 2.50 करोड़ रुपये प्राप्त होती है।
लेकिन रीवा में अक्टूबर 2023-24 में अकेले ही माल भाड़ा से ही 5 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई हैं जो कि अब तक की रीवा रेलवे की ऐतिहासिक आय है। रीवा रेलवे स्टेशन में ज्यादातर गाड़ियों की हॉल्टिंग के कारण यहां से पार्सल की बुकिंग ज्यादा होती है। जिसके कारण रीवा रेलवे की माल भाड़ा की आय के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि रीवा रेलवे ऐसा स्टेशन है जहां से देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों के लिए रेलगाड़ियों का संचालन होता है तथा अभी तक यह टर्मिनल स्टेशन के रूप में कार्य करता रहा है।
यात्री गाड़ियों के किराए की अपेक्षा माल भाड़ा से रीवा रेलवे को ज्यादा आय प्राप्त होती है। हमारा प्रयास गुणवत्ता पूर्ण सेवा देना है जिससे रेलवे को अधिकाधिक आय प्राप्त हो।
संजय सिंह बघेल स्टेशन मास्टर रीवा।