रीवा। विंध्य की शान व देश के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शुमार सैनिक स्कूल रीवा में पढ़कर नौसेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का सफर तय करने वाले विंध्य के सपूत वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने रविवार को जब सैनिक स्कूल परिसर में कदम रखा तो उन्हें अपने छात्र जीवन की यादें ताजा हो गई। यहां आकर उन्होंने तब के रीवा और अब के रीवा में हुए परिवर्तन को भी देखा। सैनिक स्कूल में उनका सम्मान भी किया गया। सैनिक स्कूल के लिए भी यह गौरव की बात है कि उनका छात्र नौसेना में सर्वोच्च पद को सुशोभित करने जा रहा है। श्री त्रिपाठी सतना जिले केरामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत महुड़र गांव के रहने वाले हैं।
उनके नौसेना प्रमुख बनने पर समूचा विंध्य अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सैनिक स्कूल रीवा में वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एन एम का आगमन 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हुआ। विदित हो कि वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एन एम (विद्यालय क्रमांक 938, सतपुड़ा सदन) सैनिक स्कूल रीवा के ही पुरा छात्र है एवं30 अप्रैल को वे भारतीय नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। सैनिक स्कूल पहुंचने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम सैनवावॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कैडेटों से बातचीत कर उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। तदुपरांत उन्हों सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस का भ्रमण किया जिसमें मुख्यतः नवनिर्मित शूटिंग रेंज था। कैडेट्स, शिक्षकगण व प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ।
विद्यालय के चाणक्य हाल में प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों व प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ जलपान के दौरान वार्तालाप करते हुए विगत में प्राप्त उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें दी व विद्यालय को सफलता के शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होनें सभी शिक्षकोंको विशेषकर छोटे स्थानों से आने वाले विद्यार्थियों के सम्बन्ध में सन्देश दिया कि उनके मन मेंइस भावना को नहीं रहने देना है कि वे कहां से आये है बल्कि उन्हें प्रेरित करना है कि वे सफलता के किस शिखर पर जा सकते हैं। इस अवसर पर कर्नल अविनाश रावल प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा, लेफ्टिनेन्ट कर्नल एपीएस भुल्लर, प्रशासनिक अधिकारी, स्क्वाडून लीडर सीएच त्रिलोक कुमार, उपप्राचार्य डॉ. आर एस पांडे, वरिष्ठ अध्यापक, समस्त अध्यापकगण, प्रशासनिक कर्मचारी तथा कैडेट उपस्थित रहे।